राशियों की सलिलादि संज्ञाएँ---राशियों की जल के आधार पर तीन संज्ञाएँ है:
(1.) सलिल राशियाँ या जल राशियाँ-- कर्क, वृश्चिक,मकर एवं मीन संज्ञक राशियाँ हैं ।
(2.) तोयाश्रय राशियाँ या जलाश्रित राशियाँ--वृषभ,मिथुन, कन्या एवं कुम्भ तोयाश्रय राशियाँ या जलाश्रित संज्ञक राशियाँ हैं।
(3.)निस्तोय राशियाँ या जलरहित राशियाँ--मेष,सिंह,तुला एवं धनु निस्तोय राशियाँ हैं। ये भूमि पर विचरण करने वाली हैं। इन्हें 'शुष्क राशि 'भी कहते हैं।
No comments:
Post a Comment