Breaking

Wednesday, 11 November 2020

राशियों की दिशाएँ

राशियों की दिशाएँ- को चार भागों में बाँटा गया हैं:


राशियों की दिशाएँ

राशिदिशा
मेष,सिंह,धनु पूर्व
वृषभ,कन्या,मकरदक्षिण
मिथुन, तुला, कुम्भपश्चिम
 कर्क ,वृश्चिक, मीनउत्तर

राशियों की दिशाओं का उपयोग-:निम्ननलिखित हैं:

* मुहूर्त ज्योतिष में जिस दिशा में यात्रा करनी हो,उस दिशा की लग्न उत्तम मानी जाती हैं। 

*जिस  राशि में चंद्रमा स्थिति होता है,उस राशि की दिशा में यात्रा लाभदायक होती है।

*एकादश भाव में जो राशि हो, उस दिशा में लाभ की प्राप्ति होती है।

*यदि कोई राशि विशेष बली हो और नवम भाव में स्थित हो , उस राशि की दिशा में जातक का भाग्य उदय होता है।

 *सप्तम भाव का स्वामी जिस राशि में स्थित हो, उस राशि की दिशा में अथवा सप्तम नवांशेश जिस राशि या नवांश में स्थित हो,उसकी दिशा में जातक के विवाह की संभावना होती है ।

*सर्वाष्टक वर्ग में  जिस राशि में सर्वाधिक शुभ रेखाएँ हों, उस राशि की दिशा जातक के लिए सर्वाधिक लाभदायक होती हैं। हैं।

No comments:

Post a Comment