शनि का द्वादश राशियों में क्या प्रभाव होता हैं?(What is the effect of Saturn in twelve zodiac signs?):-शनि के द्वादश राशियों में फल शास्त्रों में निम्नानुसार बताए गए हैं।
1.मेष राशि:-यदि जन्म कुंडली में शनि मेष राशि में स्थित हो, तो जातक मूर्ख, आवारा, क्रूर, जालफरेब करने वाला, झगड़ालू, उल्टे दिमाग वाला और दु:खी होता है।
2.वृषभ राशि:-यदि जन्म कुंडली में शनि वृषभ राशि में स्थित हो, तो जातक धोखेबाज, सफल, एकांतप्रिय, संयमी और छोटी-छोटी बातों के कारण चिंतित होने वाला होता है।
3.मिथुन राशि:-यदि जन्म कुंडली में शनि मिथुन राशि में स्थित हो,तो जातक दु:खी, गंदा, कमजोर, कम संतान वाला और संकीर्ण मन वाला होता है।
4.कर्क राशि:-यदि जन्म कुंडली में शनि कर्क राशि में स्थित हो, तो जातक गरीब, हठी, कम संतान वाला, स्वार्थी और मामा से बिछोह वाला होता है।
5.सिंह राशि:-यदि जन्म कुंडली में शनि सिंह राशि में स्थित हो, तो जातक हठी, कम संतान वाला, अभागा, अच्छा लेखक और ईष्यालु होता है।
6.कन्या राशि:-जन्म कुंडली में शनि कन्या राशि में स्थित हो, तो जातक गरीब, ईष्यालु स्वभाव वाला, झगड़ालू, असभ्य, कमजोर स्वास्थ्य वाला और पुराने विचारों वाला होता है।
7.तुला राशि:-यदि जन्म कुंडली में शनि तुला राशि में स्थित हो, तो जातक प्रसिद्ध नेता, राजनीति में रुचि रखने वाला, धनवान, सम्मानित, शक्तिशाली, दानशील और परिस्थितियों में रुचि रखने वाला होता है।
8.वृश्चिक राशि:-यदि जन्म कुंडली में शनि वृश्चिक राशि में स्थित हो, तो जातक उतावला, कठोर हृदय, संकीर्ण विचारों वाला, हिंसक प्रवृत्ति वाला, दु:खी, विष से खतरा, कमजोर स्वास्थ्य वाला, गरीब और बुरी आदतों वाला होता है।
9.धनु राशि:-यदि जन्म कुंडली में शनि धनु राशि में स्थित हो, तो जातक सक्रिय, चतुर, प्रसिद्ध, शांतिप्रिय, दु:खी विवाहित जीवन में जीने वाला और धनवान होता है।
10.मकर राशि:-यदि जन्म कुंडली में शनि मकर राशि में स्थित हो, तो जातक कुशाग्र बुद्धि वाला, परिश्रमी, अच्छा घरेलू जीवन जीने वाला, विद्वान, सन्देह करने वाला, बदला लेने वाला और दार्शनिक होता है।
11.कुम्भ राशि:-यदि जन्म कुंडली में शनि कुंभ राशि में स्थित हो, तो जातक नीति में दक्ष, योग्य, सुखी, कुशाग्र बुद्धि वाला और शक्तिशाली शत्रु वाला होता है।
12.मीन राशि:-यदि जन्म कुंडली में शनि मीन राशि में स्थित हो, तो जातक धनवान, प्रसिद्ध, नम्र, सुखी और दूसरों की सहायता करने वाला होता है।
No comments:
Post a Comment