Pages

Monday 2 November 2020

पंचम भाव में राशियों का फल



पंचम भाव में राशियों का फल :-


1. मेष राशि :- यदि जन्मकुंडली की पंचम भाव में यदि मेष राशि स्थित हो ,तो जातक क्रूरता वाला ,सुख से हीन,विकारी, मायावी एवं कुचरित्र पुत्रों से युक्त होता है ।


2. वृषभ राशि :- यदि जन्म कुंडली पंचम भाव में वृषभ राशि स्थित हो ,तो जातक भाग्यशाली, रूपवान ,पुत्र हीन, तेजस्विनी, अपने कार्य एवं धर्म में रुचि वाले पुत्रों से युक्त होता है ।


3. मिथुन राशि :- यदि जन्म कुंडली के पंचम गांव में मिथुन राशि स्थित हो ,तो जातक सुंदर,सुशील, गुणवान, तेजस्वी एवं बलवान पुत्रों से युक्त होता है।


4. कर्क राशि :- यदि जन्म कुंडली पंचम भाव में कर्क राशि स्थित हो, तो जातक पुत्र की इच्छा करने वाला ,प्रसिद्ध, विशाल कीर्तिमान ,अनुभवी, धनी और विनम्र पुत्र से युक्त होता है।


5. सिंह राशि :- यदि जन्म कुंडली के पंचम भाव में सिंह  राशि स्थित हो,तो जातक कठोर स्वभाव वाले वाला, सुंदर नेत्र, मांसप्रेमी, कन्या उत्पन्न करने वाला, तीखे स्वभाव,विदेश में भोग करने वाला होता है ।


6. कन्या राशि :- यदि जन्म कुंडली के पंचम भाव में यदि कन्या राशि स्थित हो, तो जातक पुत्र हीन,पति प्रिय, पुण्य कार्य करने वाला, प्रतिभाशाली,पापहिना एवं अलंकार प्रिया पुत्री से युक्त होता है।


7. तुला राशि :- यदि जन्म कुंडली के पंचम भाव में तुला राशि स्थित हो ,तो जातक सुशील, सुंदर, रूपवान, कर्मठ एवं शिक्षित पुत्रों से युक्त होता है।


8. वृश्चिक राशि :- यदि जन्मकुंडली के पंचम भाव में वृश्चिक राशि स्थित हो, तो जातक भाग्यशाली, सुशील, अज्ञात, दोषी, विनम्र,स्वकुलधर्म में सदैव अनुरक्त पुत्रों से युक्त होता है।


9. धनु राशि :- यदि जन्म कुंडली पंचम भाव में यदि धनु राशि स्थित हो, तो जातक घोड़ा के मार्ग में या चलाने में चतुर, धनुष विद्या में प्रवीण, बिना शत्रु युक्त, सेवा का प्रेमी, राजकीय सम्मान से युक्त पुत्र वाला होता है।


10. मकर राशि :- यदि जन्म कुंडली के पंचम भाव में यदि मकर राशि स्थित हो ,तो जातक पाप बुद्धि ,रूपहीन, नपुसंक स्वभाव वाला, निष्ठुर एवं आलसी पुत्रों वाला होत हैं।


11. कुंभ राशि :- यदि जन्म कुंडली के पंचम भाव में यदि कुंभ राशि स्थित हो, तो जातक स्थिर स्वभाव,तीव्र इच्छा वाला,सत्यवादी,प्रसिद्ध, बुद्धि से युक्त, प्रसिद्ध, नष्ट पुत्रों से युक्त एवं कष्ट पूर्ण पुत्रों वाला होता है। 


12. मीन राशि :- यदि जन्मकुंडली के पंचम भाव में मीन राशि स्थित हो, तो जातक जल में आसक्ति वाला, अल्पपराक्रमी, बीमार, पाप कर्म करने वाला, हंसमुख स्वभाव वाले एवं स्त्रियों के वशीभूत रहने वाले पुत्रों वाला होता है।

No comments:

Post a Comment