Pages

Monday, 2 November 2020

एकादश भाव में राशियों का फल



एकादश भाव में राशियों का फल :-


1. मेष राशि :- जन्म कुंडली के एकादश भाव में यदि मेष राशि स्थित हो, तो जातक पशुओं से, मनुष्यों से, राजकीय सेवा से एवं परदेश में निवास से अधिक लाभ प्राप्त करने वाला होता है ।


2. वृषभ राशि :- जन्म कुंडली के एकादश भाव में वृषभ  राशि हो, तो जातक स्त्रियों से, सज्जनों से, खेती एवं ब्राह्मणों से एवं धार्मिक कार्यों से विशेष लाभ प्राप्त करने वाला होता है।


3. मिथुन राशि :- यदि जन्म कुंडली के एकादश भाव में मिथुन राशि स्थित हो, तो जातक अधिक लाभ प्राप्त करने वाला, स्त्रियों का प्रिय, ब्याज,वस्त्र, पुष्प, आसन एवं पीने की वस्तुओं से धन प्राप्त करने वाला तथा अनेक प्रकार से प्रसिद्ध होता है। 


4. कर्क राशि :- जन्म कुंडली के एकादश भाव में कर्क राशि स्थित हो,तो जातक श्रेष्ठ बर्तनों से, सेवा से, खेती से, शास्त्र से अथवा अच्छे लोगों की संगति से लाभ प्राप्त करने वाला होता है ।


5. सिंह राशि :- जन्म कुंडली के एकादश भाव में सिंह राशि  हो, तो जातक खराब कार्यों से, हिंसा से, बंधन से,  व्यायाम आदि शारीरिक क्रियाओं से एवं दूसरे देश में निवास से लाभ प्राप्त करने वाला होता है।


6. कन्या राशि :- जन्म कुंडली के एकादश भाव में यदि कन्या राशि स्थित हो, हो तो जातक अनेक उपायों से, शास्त्रों से एवं आगमों के ज्ञान से, विनम्रता से,श्रेष्ठ नीति से,एवं सुविवेक से लाभ प्राप्त करने वाला होता है।


7. तुला राशि :- यदि जन्मकुंडली के एकादश भाव में तुला राशि स्थित हो, तो जातक अनेक प्रकार के व्यापारियों से, सज्जनों की सेवा से, अच्छे लोगों की सेवा से, विनम्रता से एवं प्रशंसनीय तरीकों से अधिक लाभ प्राप्त करने वाला होता है ।


8. वृश्चिक राशि :- यदि जन्म कुंडली के एकादश भाव में वृश्चिक राशि स्थित हो, तो जातक कपट से, पाप कार्यों से,  पोषण से, दूसरों की शिकायत से एवं राजकीय कार्य सेवा से लाभ प्राप्त करने वाला होता है। 


9. धनु राशि :- यदि जन्म कुंडली के एकादश भाव में धनु राशि स्थित हो, तो जातक राजकीय सेवा कार्य से, सुंदर सेवा से, अपने पुरषार्थ से, पुष्प, वस्त्र आदि के व्यापार से लाभ प्राप्त करता है।


10. मकर राशि :- यदि जन्म कुंडली के एकादश भाव में मकर राशि स्थित हो, तो जातक जल की सवारी( नौका, जहाज) आदि, विदेश में निवास से, राजकीय कार्य सेवा से लाभ प्राप्त करता है तथा सदैव धन का अधिक खर्च करने वाला होता है।


11. कुंभ राशि :- जन्म कुंडली के एकादश भाव में कुंभ राशि स्थित हो, तो जातक कर्तव्य, न्याय, धर्म, पराक्रम, विद्या के प्रभाव और अच्छे लोगों के समागम से लाभ प्राप्त करने वाला होता है। 


12. मीन राशि :- यदि जन्म कुंडली के एकादश भाव में मीन राशि स्थित हो, तो जातक अनेक मित्र, राजा के समान, विचित्र वाणी एवं विनय से लाभ प्राप्त करने वाला होता है।

No comments:

Post a Comment